अमरनाथ यात्रा 2025 शुरू: 'बम-बम भोले' के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

 



जम्मू | 3 जुलाईअमरनाथ यात्रा 2025 आज आधिकारिक रूप से शुरू हो गई। 'बम-बम भोले' और 'हर-हर महादेव' के गगनभेदी नारों के बीच श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ। भक्तों के चेहरों पर उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।

यह जत्था दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तर कश्मीर के बालटाल रूट की ओर अग्रसर हुआ है, जहां से तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर कठिन लेकिन दिव्य यात्रा आरंभ करेंगे। कुल 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।

प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा और सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। CRPF, BSF और स्थानीय पुलिस की तैनाती के साथ ड्रोन निगरानी, मेडिकल टीम, लंगर सेवा और ट्रैकिंग सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

इस साल अमरनाथ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर की स्थिर होती स्थिति और आतिथ्य संस्कृति की पुनर्पुष्टि भी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post