नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच एक बार फिर भारतीय डिजिटल क्षेत्र में पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज की मौजूदगी पर रोक लगा दी गई है। 3 जुलाई की सुबह से फवाद खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, हानिया आमिर, मावरा होकेन, युमना जैदी समेत कई लोकप्रिय चेहरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिए गए।
गौरतलब है कि यह प्रतिबंध ऐसे समय दोबारा लगाया गया है जब 2 जुलाई को कुछ अकाउंट्स और यूट्यूब चैनल्स अस्थायी रूप से भारत में पुनः सक्रिय दिखने लगे थे, जिससे सोशल मीडिया पर भ्रम और नाराज़गी दोनों देखने को मिली।
डिजिटल पॉलिसी में सख्ती या संदेश?
पिछले 24 घंटों की घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब सिर्फ सीमा पर ही नहीं, डिजिटल मोर्चे पर भी सतर्कता की नीति अपना रहा है। हालांकि सरकार या सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा, जन भावनाओं और सूचना युद्ध की रणनीति के तहत उठाया गया हो सकता है।
सेलिब्रिटीज के विवादास्पद बयानों ने भड़काया माहौल
बैन के पीछे सीधा कारण नहीं बताया गया, लेकिन सूत्रों का मानना है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए, और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान के कुछ कलाकारों की प्रतिक्रियाएं बेहद आपत्तिजनक थीं।
मावरा होकेन द्वारा भारत को ‘कायर’ कहना और शाहिद अफरीदी के भारतीय सेना के खिलाफ दिए बयान सोशल मीडिया पर व्यापक विरोध का कारण बने। इन्हीं प्रतिक्रियाओं को देखते हुए इन कलाकारों के अकाउंट्स को भारत में फिर से ब्लॉक कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा, स्थायी बैन की मांग
सोशल मीडिया पर #BanPakContent और #RespectIndianArmy जैसे ट्रेंड्स देखने को मिले। कई यूजर्स ने सरकार से मांग की कि जो भी कलाकार भारत विरोधी बयान देता है, उसकी भारत में कोई डिजिटल या व्यावसायिक उपस्थिति न रहे।
सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पाकिस्तानी कंटेंट पर स्थायी बैन की मांग की, इसे शहीदों के अपमान और सेना के मनोबल से जोड़ते हुए कड़ा रुख अपनाने की वकालत की।
किन-किन पर फिर लगी डिजिटल रोक?
ब्लॉक किए गए प्रमुख अकाउंट्स में शामिल हैं —
-
फवाद खान,
-
माहिरा खान,
-
शाहिद अफरीदी,
-
हानिया आमिर,
-
मावरा होकेन,
-
युमना जैदी।
इसके अलावा अली जफर, सजल अली, और सानम सईद जैसे नाम भी पहले इस सूची में आ चुके हैं, जिन्हें कुछ समय के लिए अनब्लॉक किया गया था, लेकिन अब फिर से डिजिटल पाबंदी के दायरे में हैं।