दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महाराजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सिर्फ भौंकने की वजह से 6 स्ट्रीट डॉग के मासूम पिल्लों को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। इस अमानवीय घटना की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।
शिकायत ग्वारीघाट निवासी और डॉग लवर अजीत सिंह आनंद ने की, जिन्होंने आधारताल थाना पुलिस को घटना के वीडियो और फोटो सौंपे। तस्वीरों में सभी पिल्ले मृत अवस्था में पड़े दिखाई दे रहे हैं।
पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी पिल्लों का पोस्टमॉर्टम किया और रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।
आरोपी की पहचान राजेश दहिया के रूप में हुई
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आरोपी राजेश दहिया ने बुधवार देर रात महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इन मासूम पिल्लों को बेरहमी से लाठियों से पीटकर मार डाला।
हत्या के बाद आरोपी ने नगर निगम को बुलाकर मृत पिल्लों को फेंकवाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए शवों को बचा लिया और घटना की जानकारी डॉग लवर व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा की।विरोध करने वालों से की मारपीट
शिकायतकर्ता अजीत सिंह ने बताया कि जब आनंद सेन, विकास सैनी, शुभम गुप्ता और विष्णु गुप्ता ने इस क्रूरता का विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की।
पशु क्रूरता अधिनियम और BNS की धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी राजेश दहिया के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है और आधारताल थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।