दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर भर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ जल स्त्रोंतों की भी बेहतर साफ सफाई कराई जा रही है और उनके रखरखाव भी अच्छे से किये जा रहे हैं। इन सभी कार्यो पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा स्वयं निगरानी लगातार रखी जा रही है। इसी कड़ी में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को अधारताल तालाब और उसके आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गो के किनारे, जल स्त्रोतों के आस-पास और कॉलोनीयों में कहीं भी कचरा जमा न हो और विशेष कर जल स्त्रोतों के आस-पास तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए, नियमित रूप से साफ-सफाई रहे इस बात का सभी लोग ध्यान रखें।
निगमायुक्त ने निरीक्षण के मौके पर वार्डो की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और बेहतर सफाई रखने के निर्देश देते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन 100 प्रतिशत कराने तथा नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों में नियमित रूप से कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा, संभागीय यंत्री पवन ठाकुर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, पोलाराव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे