इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो सांडों को सड़क पर बेकाबू दौड़ते और बुजुर्ग को पटकते हुए साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कैंट बोर्ड की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है —
सदर के मुख्य मार्गों पर आवारा सांड, गाय और कुत्तों की मौजूदगी आम बात हो गई है। कैंट बोर्ड प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।