नशा माफिया पर जबलपुर पुलिस का बड़ा प्रहार: 8 माह में 161 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की नशीली सामग्री जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मादक पदार्थों और नशीले इंजेक्शनों के खिलाफ जबलपुर पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिले में नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए बीते आठ महीनों में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अवधि में पुलिस ने 161 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1.43 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नशीली सामग्री जब्त की है।

एसपी सम्पत उपाध्याय ने लिया था सख्त एक्शन प्लान

25 अक्टूबर 2024 को पदभार ग्रहण करने के ठीक अगले दिन 26 अक्टूबर को कंट्रोल रूम में आयोजित पहली अपराध समीक्षा बैठक में एसपी उपाध्याय ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

उनके आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी, एएसपी जोन-2 समर वर्मा तथा एएसपी (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों और थाना प्रभारियों द्वारा निरंतर कार्रवाई की गई। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें लगातार सक्रिय रहीं।

8 माह में 133 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.28 करोड़ से अधिक का गांजा बरामद


जबलपुर पुलिस द्वारा 26 अक्टूबर 2024 से 30 जून 2025 तक की गई कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 133 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान 644 किलो 302 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 28 लाख 86 हजार रुपए आंकी गई है।

इसी अवधि में स्मैक तस्करी के 6 मामलों में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 ग्राम 25 मिलीग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत 7 लाख 2 हजार 500 रुपए है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post