Breaking News: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

दैनिक सांध्य बन्धु पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी से निष्कासित चल रहे तेज प्रताप अब महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक नया राजनीतिक प्लेटफॉर्म भी खड़ा किया है।

शनिवार को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टीम तेज प्रताप यादव जनता से सीधे जुड़ने का माध्यम है। इस बार चाचा नीतीश कुमार की सरकार नहीं बनेगी। जो भी सरकार युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा, तेज प्रताप यादव उसके साथ खड़ा रहेगा।

तेज प्रताप यादव ने अपने समर्थकों से कहा कि विरोधियों को उनकी लोकप्रियता से "खुजली" होने लगी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 31 जुलाई को महुआ में 'टीम तेज प्रताप' का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राजनीतिक हलकों में तेज प्रताप के इस फैसले को एक बड़े सियासी संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। राजद से निष्कासन के बाद उनका यह कदम बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post