Jabalpur News: चलती ट्रेन में बिगड़ी महिला की हालत, रेलवे मेडिकल टीम ने समय रहते बचाई जान


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे की मुस्तैदी और त्वरित चिकित्सा सुविधा ने शनिवार को एक महिला यात्री की जान बचा ली। पुणे से दानापुर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12149) में सफर कर रही महिला यात्री लक्ष्मी बाई, जबलपुर पहुंचने से पहले ट्रेन के एस-3 कोच में अचानक अचेत हो गई थीं। समय पर सूचना मिलने और रेलवे चिकित्सा दल की तत्परता के चलते उनकी हालत में सुधार हुआ।

रेलवे कंट्रोल से मिली सूचना, तुरंत हुआ ऐक्शन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि शनिवार 26 जुलाई दोपहर करीब 1:30 बजे, वाणिज्य नियंत्रण को सूचना मिली कि एस-3 कोच में एक महिला यात्री बेहोश पड़ी है। सूचना मिलते ही उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) ने तुरंत रेलवे अस्पताल को अलर्ट कर दिया।

जबलपुर पहुंचते ही टीम ने संभाली स्थिति

जैसे ही ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर पहुँची, पहले से तैयार डॉ. जयति और उनकी मेडिकल टीम ने महिला को तत्काल ट्रेन से निकालकर प्राथमिक चिकित्सा दी। डॉ. जयति ने बताया कि महिला का शरीर पूरी तरह डिहाइड्रेटेड था और उनका ब्लड शुगर लेवल 46 तक गिर चुका था, जो बेहद गंभीर स्थिति मानी जाती है। उन्हें तुरंत ग्लूकोज ड्रिप दी गई, जिससे थोड़ी देर में उनके शरीर में हरकत शुरू हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post