दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी में कुणाल चौधरी को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी तत्काल प्रभाव से काम करेगी।
कांग्रेस ने बिहार चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष अजय माकन होंगे। उनके साथ प्रणिति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा इस कमेटी में कई वरिष्ठ नेता एक्स-ऑफिसियो सदस्य के तौर पर रहेंगे। इनमें कृष्णा अल्लावरु (एआईसीसी प्रभारी बिहार), राजेश कुमार (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष), डॉ. शकील अहमद खान (कांग्रेस विधायक दल के नेता, बिहार विधानसभा), डॉ. मदन मोहन झा (कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता), देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी (सभी एआईसीसी सचिव) शामिल हैं।