दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय निशा अंजुम ने अपने पति नवाजिस रहमान, सास शबाना बी और ननद नूरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का विवाह वर्ष 2023 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार नवाजिस रहमान से हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी के कुछ समय बाद से ही पति, सास और ननद द्वारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी। बीती रात पति ने मारपीट की और रात करीब 9 बजे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने उसी रात अपने मायके जाकर शरण ली और घटना की लिखित शिकायत थाना अधारताल में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति नवाजिस रहमान, सास शबाना बी और ननद नूरी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115(2) बीएनएस-2023, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4, तथा मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Tags
jabalpur