दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानीताल स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर में चल रहे वेल्डिंग कार्य के दौरान भारी लापरवाही सामने आई है। शाम करीब 4:30 से 5:06 बजे के बीच जब ऑफिस, स्कूल और कॉलेज से लौट रहे लोग अपने घरों की ओर जा रहे थे, उसी दौरान फ्लाईओवर के ऊपर की जा रही वेल्डिंग से निकले जलते हुए अंगारे नीचे राहगीरों पर आ गिरे।
इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे, परंतु यह हादसा गंभीर अनहोनी का कारण बन सकता था। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने इस घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए सवाल उठाया कि "आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?" उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियों की लापरवाही शहरवासियों की जान पर बन सकती है।
मिश्रा ने आगे कहा कि यदि यह अंगारे किसी की आंख या सिर पर गिर जाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस प्रकार की कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट होता है कि न तो सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है और न ही राहगीरों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।
घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे नगर प्रशासन और जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही उजागर हो सकी। मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।