MP News: कांग्रेस पार्षद की बेटी लव जिहाद फंडिंग केस में दिल्ली से गिरफ्तार, पिता फरार, 20 हजार का इनाम घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। लव जिहाद फंडिंग केस से इंदौर की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत की बेटी आयशा कादरी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खुद अनवर कादरी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

पुलिस की दबिश के दौरान भागा अनवर, बेटी गिरफ्तार

बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि आयशा अपने पिता अनवर कादरी के साथ दिल्ली में थी। सोमवार को पुलिस की दबिश के दौरान अनवर भाग निकला, जबकि आयशा को मौके से हिरासत में ले लिया गया। कोर्ट ने उसे 3 अगस्त तक रिमांड पर भेजा है।

फर्जी सिम से बात कर रहे थे पिता-पुत्री

सूत्रों के अनुसार आयशा और अनवर फर्जी सिम कार्ड से अपने रिश्तेदारों और परिवार से संपर्क कर रहे थे। दोनों की कॉल डिटेल भी एक साथ सामने आई है। अनवर की तलाश में पुलिस महाराष्ट्र तक दबिश दे चुकी है।

अनवर कादरी का आपराधिक रिकॉर्ड

1996: उज्जैन के महाकाल थाने में डकैती का केस, तभी से मिला ‘डकैत’ नाम।

2009: जानलेवा हमले में आरोपी, गवाह पर किया था हमला, हथियारों के साथ गिरफ्तार।

2011: एक साल की सजा हुई।

2025: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे मामले में गिरफ्तारी और जेल।

कांग्रेस से तीन बार पार्षद, पत्नी भी पार्षद रह चुकी

अनवर कादरी कांग्रेस से तीन बार पार्षद रह चुका है, वहीं उसकी पत्नी भी दो बार पार्षद रह चुकी हैं। प्रमोद टंडन के समय वह शहर कांग्रेस का महामंत्री भी रह चुका है।

मामला क्यों बना गंभीर?

अनवर कादरी पर आरोप है कि वह लव जिहाद के लिए आर्थिक मदद कर रहा था। जांच में कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन और संपर्क सामने आए हैं, जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post