दैनिक सांध्य बन्धु|ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार की दो बहुएं देवरानी और जेठानी अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। मामला डबरा के वार्ड क्रमांक 4, खेरी मोहल्ले का है। बताया गया है कि दोनों महिलाएं बीते 28 जून को घर से अचानक लापता हो गईं। जाते-जाते वे घर से नकदी और जेवरात भी ले गईं।
पीड़ित परिवार के अनुसार, दोनों जेठानी-देवरानी के पति दैनिक मजदूरी करते हैं और काम पर जाने के दौरान ही इन दोनों का प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ा। संतोष कुशवाहा नामक युवक, जो फरार हुई जेठानी का पति है, ने पुलिस को बताया कि वह और उसका छोटा भाई मजदूरी पर जाया करते थे, इसी दौरान उनकी पत्नियों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका उन्हें कोई अंदेशा नहीं था।
संतोष ने यह भी दावा किया कि उनके बेटे को अपनी मां के प्रेम-संबंधों की पूरी जानकारी थी, लेकिन मां ने उसे धमकाया था कि अगर उसने कुछ बताया तो उसे पीट देगी। जब देवरानी और जेठानी दोनों एक साथ घर से गायब हुईं, तब बेटे ने डरते-डरते पिता को सच्चाई बताई।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक स्तर पर मामला प्रेम-प्रसंग और साजिशन घर से नकदी-जेवरात ले जाने का प्रतीत होता है। फिलहाल दोनों महिलाओं और उनके कथित प्रेमियों की तलाश जारी है।