दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में बीती रात घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक महिला ने अपने पति को फोन पर किसी अन्य महिला से बात करते हुए टोका। गुस्से में आए पति ने पत्नी से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती नंदनी केवट (25 वर्ष) निवासी बजरंग वार्ड, स्टेशन रोड, देवरी ने बताया कि रात करीब 11 बजे उसका पति अनिल केवट शराब के नशे में घर आया और किसी महिला से मोबाइल पर बात कर रहा था। जब उसने पूछताछ की तो पति गाली-गलौज पर उतर आया।
पत्नी द्वारा गाली देने से मना करने पर अनिल केवट ने हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया, जिससे नंदनी के होठ, पीठ, गले और हाथ में चोटें आईं। मारपीट के बाद आरोपी पति जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।
थाना पनागर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।