दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल अंतर्गत एक सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर घर का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखे सोने के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर की मालकिन सुबह ससुराल से लौटकर घर पहुंची। पीड़िता श्रीमती रितु पटवा (22 वर्ष), निवासी बाबा बर्फानी श्रीनिवास कॉलोनी, ग्रीनसिटी ने माढ़ोताल थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह एक प्राइवेट जॉब करती हैं। 24 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने ससुराल गोसलपुर कटरा रमखिरिया गई थीं।
आज सुबह जब वह सुबह 9 बजे वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, और अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसमें रखे कीमती गहने और नकदी गायब हैं। चोरी गए सामान में 1 जोड़ी सोने की बाली, 2 जोड़ी सोने के बाले, 1 सोने की अंगूठी, गुल्लक में रखे करीब 5,000 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धारा 331 (4), 305 ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।