MP News: बंद कमरे से सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी, तंदूर कारीगर की फंदे पर लटकी मिली लाश

 

मोतीनगर थाना क्षेत्र की घटना, तंदूर कारीगर ने की आत्महत्या की आशंका

दैनिक सांध्य बन्धु सागर। शहर के मोतीनगर थाना अंतर्गत बाईसा मोहल्ला उस वक्त दहशत और सनसनी से भर गया, जब एक बंद मकान से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर का नज़ारा देखकर हर कोई दंग रह गया  कमरे के भीतर एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव फंदे से लटका मिला।

मृतक की पहचान तंदूर कारीगर के रूप में

पुलिस ने शव की पहचान 42 वर्षीय छोटेलाल साहू के रूप में की है, जो मूलतः बेरखेड़ी राजा, बिलहरा का निवासी था। वह पिछले चार वर्षों से सागर शहर में रह रहा था और शादी-ब्याह में तंदूर का काम करता था। मृतक मकान में अकेले ही रह रहा था।

दो दिन से आ रही थी दुर्गंध, तब खुला मामला

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक के कमरे से दो दिनों से बदबू आ रही थी, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था और कोई जवाब नहीं मिल रहा था। जब दुर्गंध असहनीय हो गई, तो मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से लटकता पाया।

आत्महत्या की आशंका, जांच जारी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शव की स्थिति और कमरे की दशा को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post