Jabalpur News: तिलवारा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, बस से उतरते ही क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 10 किलो गांजा बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है। तिलवारा थाना क्षेत्र में बस से उतरते ही एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया है। 

नागपुर से लाया जा रहा था गांजा, मुखबिर की सूचना पर दबिश

थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नागपुर की ओर से बस में सवार होकर जबलपुर आ रहा है, जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। इस पर तत्काल क्राइम ब्रांच और तिलवारा पुलिस की संयुक्त टीम ने तिलवारा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया।

जैसे ही संदिग्ध युवक बस से उतरा, पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी ली। युवक के बैग से करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ।

आरोपी गोहलपुर का रहने वाला

गिरफ्तार आरोपी की पहचान आलोक साहू, निवासी नर्मदा नगर, गोहलपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजा नागपुर से जबलपुर लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने वाला था।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन शामिल हैं, और गांजा किसे सप्लाई किया जाना था।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

तिलवारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आलोक साहू का किन-किन लोगों से संपर्क था और उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post