दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के शहपुरा और बरगी क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों का गोरखधंधा सामने आया है। तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो कंप्यूटर दुकानों पर छापा मारा गया, जहां से बड़ी संख्या में फर्जी जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र, प्रशासनिक अधिकारियों की सीलें और दस्तावेज जब्त किए गए।
लोक सेवा केंद्र की जगह कंप्यूटर शॉप में बन रहे थे प्रमाण पत्र
शहपुरा तहसीलदार को शिकायत मिली थी कि सेन कंप्यूटर शॉप के संचालक प्रदीप सेन द्वारा जाली प्रमाण पत्र तैयार किए जा रहे हैं। तहसीलदार ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बाबूलाल कुर्वेती से जांच करवाई, जिसमें पुष्टि हुई कि दुकान में एसडीएम और तहसीलदार की नकली सील और हस्ताक्षर का उपयोग कर दस्तावेज बनाए जा रहे हैं।
पुलिस की दबिश, संचालक गिरफ्तार
तहसीलदार की शिकायत पर शहपुरा पुलिस ने दबिश देकर प्रदीप सेन को गिरफ्तार कर लिया। दुकान से फर्जी प्रमाण पत्र, नकली सीलें और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। शिकायत के अनुसार, एक महिला को फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जिसकी सत्यता पर संदेह हुआ।
बरगी में भी सामने आया फर्जीवाड़ा, संचालक फरार
बरगी क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया। संजय ग्राहक केंद्र के संचालक संजय कुमार पर फर्जी दस्तावेज बनाने और पैसे वसूलने के आरोप लगे। पुलिस छापे के दौरान वह फरार हो गया। दुकान से कई फर्जी दस्तावेज, नोटरी और अफसरों की सीलें जब्त की गईं।
दुकानें सील, तीसरे आरोपी की तलाश जारी
बरगी स्थित एक अन्य दुकान के संचालक आशीष चौधरी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उसकी दुकान से भी बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज और सरकारी सीलें मिलीं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
संगठित गिरोह का हो सकता है मामला
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यह पूरा फर्जीवाड़ा एक संगठित गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।