News Update: जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों की गुंडागर्दी: ओवरचार्जिंग की शिकायत करने पर यात्री से मारपीट, देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय रेल में सफर कर रहे एक यात्री को खाने-पीने के सामान की ओवरचार्जिंग की शिकायत करना भारी पड़ गया। जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों ने एक यात्री को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने रेल मंत्री को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शिकायत कर दी थी। चलती ट्रेन में की गई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें 4 से 5 वेंडर यात्री को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं।

शिकायत की तो हो गया हमला

घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, जब यह ट्रेन बड़ोदरा रेल मंडल से गुजर रही थी। नरसिंहपुर निवासी एक यात्री ने ट्रेन में वेंडर से खाने का सामान और पानी की बोतल खरीदी थी। वेंडर ने उससे एमआरपी से ज्यादा पैसे लिए और जब यात्री ने खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया, तो वेंडर नाराज होकर वहां से चला गया।

इसके बाद कुछ ही देर में एक जैसी नीली यूनिफॉर्म में चार से पांच वेंडर आए और बिना कुछ पूछे यात्री पर टूट पड़े। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वेंडरों ने मिलकर यात्री की पिटाई की और कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की।

महिला ने वीडियो ट्वीट कर रेल मंत्री से लगाई गुहार

एक महिला ट्विटर यूजर दिव्य गौरव त्रिपाठी ने इस पूरी घटना का वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा —

"रेलवे सेवा वालों ने अपने गुंडों से यात्रियों को पिटवा दिया। अब बताइए, ये गुंडे जो वीडियो में दिख रहे हैं, उन पर क्या कार्रवाई होगी?"

उन्होंने आगे लिखा कि रेलवे की छवि इन अवैध वेंडरों की वजह से खराब हो रही है और रेल मंत्रालय को तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इस घटना ने रेलवे में अवैध वेंडिंग और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में दिख रहे हमलावर वेंडर कौन हैं? उन्हें ट्रेन में घूमने की अनुमति किसने दी? और अगर वे अवैध हैं तो रेलवे प्रशासन की जवाबदेही तय क्यों नहीं हो रही?

रेलवे की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post