Jabalpur News: सांस्कृतिक केन्द्र से कॉपर पट्टियां चोरी करने वाला गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र, स्मार्ट सिटी परिसर जबलपुर में स्थित विद्युत सब स्टेशन से कॉपर अर्थिंग पट्टियों की चोरी करने वाले शातिर आरोपी को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी गई कॉपर पट्टियों को भी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

थाना ओमती में कार्यालय प्रबंधक सौरभ दीक्षित (उम्र 38 वर्ष, निवासी ब्यौहार बाग बेलबाग) ने 19 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि केंद्र में लगे ट्रांसफार्मर और जनरेटर से 11 कॉपर अर्थिंग पट्टियां चोरी कर ली गई हैं। यह चोरी 10 और 11 जुलाई की रात को हुई थी, जिसकी जानकारी ड्यूटी मैनेजर रविशंकर विश्वकर्मा ने दी थी।

पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें संदिग्ध युवक की पहचान हुई। फुटेज के आधार पर आरोपी को घंटाघर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राज साकेत (उम्र 19 वर्ष, निवासी चेरीताल खेरमाई के पास कोतवाली) बताया और चोरी की वारदात कबूल की। आरोपी ने चोरी की गई कॉपर पट्टियां घंटाघर के पास एक नाले के किनारे छिपाकर रखी थीं, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब्त कर लिया।

आरोपी के खिलाफ पहले से 4 चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। इस बार भी उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका

इस पूरे मामले का सफल खुलासा थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में हुआ। टीम में प्रधान आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक सुनील, मनीष, राजवीर व सुनील सिंह की सक्रियता और सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post