Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 54 लाख की ठगी, फरार आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, 1.05 लाख रुपये नगद जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 54 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक और फरार आरोपी को जबलपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपये नगद, एक रजिस्टर और एक बिल रजिस्टर जब्त किया है।

हाथीताल निवासी श्रीमती अर्चना शर्मा ने थाना गोरखपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 सितंबर 2023 को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को सानू बंसल वर्मा, पैसिफिक एजुकेशन मुंबई का कर्मचारी बताया और मेडिकल पीजी एडमिशन के लिए सशुल्क गाइडेंस देने की बात कही। बाद में व्हाट्सएप पर देशभर के निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस और सीटों की जानकारी दी गई। शिकायतकर्ता के बेटे सिद्धार्थ शर्मा के NEET PG 2023 में क्वालिफाई करने के बाद आरोपी ने हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, देहरादून में सीट दिलाने का झांसा दिया और 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक किस्तों में कुल 54 लाख रुपये की रकम ठग ली।

सानू बंसल वर्मा ने 48 लाख रुपये अपने एक्सिस बैंक खाते और 6 लाख रुपये विवेक कुमार नाम के इंडियन ओवरसीज बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। जब लंबे समय तक एडमिशन नहीं हुआ, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया।

शिकायत के आधार पर थाना गोरखपुर में अपराध क्रमांक 855/2024 धारा 420, 120बी, 409, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर गठित टीम ने पूर्व में आरोपी सानू वंसल वर्मा और विकासचंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।

इस प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी शंकर लाल गुर्जर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर 1 लाख 5 हजार रुपये नगद, एक रजिस्टर और एक बिल रजिस्टर बरामद किया गया। आरोपी को 21 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल, थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी भूपेन्द्र आर्मो, आरक्षक जितेन्द्र राऊत, उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी और आरक्षक भगवान सिंह पटैल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post