Jabalpur News: शहर में झपटमारी की वारदातें बढ़ी, दो अलग-अलग मामलों में तीन-तीन बदमाशों ने मोबाइल छीने, FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में मोबाइल झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम में सिविल लाइन और मदनमहल थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली वारदात: आरपीएफ कर्मचारी से छीना मोबाइल

थाना सिविल लाइन में रहने वाले आरिफ अली (उम्र 44 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आरपीएफ में अवर लिपिक के पद पर पदस्थ हैं। 27 जून 2025 की रात करीब 10:15 बजे वह अपने साथी अशद खान के घर पैदल जा रहे थे। रास्ते में इलाहाबाद चौक बंधन बारात घर के पास अचानक बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आए और टेक्नो कंपनी का मोबाइल झपट कर भाग गए। पुलिस ने धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

दूसरी वारदात: गार्ड से छीना 18,500 रुपये का मोबाइल

थाना मदनमहल में चेतराम चौधरी (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम सूखा, पाटन रोड ने शिकायत दर्ज कराई कि वह पटेल मार्केट (लिंक रोड, मदनमहल) में गार्ड की नौकरी करते हैं। 16 जून की रात ड्यूटी के बाद 17 जून की सुबह 5:45 बजे वह चाय पीने के लिए अंडरब्रिज के पास पहुंचा। उसी समय एक स्कूटर पर तीन युवक आए, जिसमें पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से वीवो कंपनी का 18,500 रुपये कीमत का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। तीनों की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष बताई गई है। इस मामले में भी पुलिस ने धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 पुलिस कर रही है जांच

लगातार हो रही झपटमारी की घटनाओं से आमजन में दहशत है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी माध्यमों से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post