दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक डिलीवरी कर्मचारी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर चार युवकों ने मिलकर मारपीट कर दी।
खुशी सिंह चौहान (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम बंधा कुदवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी छोटी बहन साक्षी सिंह परिहार के साथ कुदवारी तिराहा गई थीं। वहां उसका पति आर्यन सिंह चौहान, जो डिलीवरी का काम करता है, पहले से मौजूद था।
इसी दौरान आरोपी विशाल वहां पहुंचा और उसके पति से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा। जब उसके पति ने पैसे देने से इनकार किया, तो विशाल ने अपने साथियों रोहित, पिठ्ठल और शाहवाज को बुला लिया। चारों ने मिलकर आर्यन के साथ गाली-गलौज की और फिर हाथ, पेट और पीठ में मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
अधारताल थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।