Jabalpur News: एनसीसी मेडिकल कैंप के नाम पर डॉक्टर से 1.25 लाख की ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मेडिकल कैंप के बहाने एक ठग ने शहर के एक डॉक्टर को शातिर तरीके से निशाना बनाते हुए उनके खाते से 1 लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिए। आरोपी ने खुद को ‘एनसीसी’ और 'इंडियन आर्मी' से जुड़ा अधिकारी बताकर कॉल किया और बच्चों का मेडिकल कराने की बात कहकर विश्वास में लिया।

जानकारी के अनुसार, रांझी क्षेत्र के तुलसी नगर निवासी डॉ. अनूप कुमार घोष होम्योपैथिक चिकित्सा में प्रैक्टिस करते हैं। 10 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को सतीश कुमार बताया और कहा कि वह एनसीसी से है। उसने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर से शिविर लगाने का अनुरोध किया। डॉ. घोष ने सामाजिक भावना से प्रेरित होकर शिविर नि:शुल्क लगाने की बात कही।

इसके बावजूद आरोपी ने ‘प्रोसेस फीस’ का हवाला देते हुए डॉक्टर को एक यूपीआई लिंक भेजा और कहा कि बिना भुगतान के प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी। जैसे ही डॉक्टर ने लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से 1 लाख 25 हजार रुपये आहरित हो गए। जब डॉक्टर ने दोबारा उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कॉल डिटेल में आरोपी के नंबर पर ‘सतीश कुमार – इंडियन आर्मी’ दर्ज पाया गया।

डॉ. घोष ने तत्काल रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रांझी थाना प्रभारी के अनुसार, तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और संबंधित बैंक खाते, ट्रांजेक्शन डिटेल्स की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post