दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रबंधन को यह ईमेल मंगलवार सुबह मिला, जिसमें ‘पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट’ की बात लिखी गई थी। यह पिछले आठ दिनों में दूसरी बार है जब एयरपोर्ट को ऐसी धमकी दी गई है।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने बम स्क्वॉड, खमरिया थाना पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को अलर्ट कर दिया। फिलहाल एयरपोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है।
8 दिनों में दूसरी धमकी, गंभीरता से ले रही पुलिस
गौरतलब है कि इसी तरह की धमकी डुमना एयरपोर्ट को आठ दिन पहले भी ईमेल के जरिए दी गई थी। हालांकि उस समय भी जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला था, लेकिन दोबारा ऐसी चेतावनी मिलने से एजेंसियां इसे हल्के में नहीं ले रहीं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटीं एजेंसियां
धमकी भरा ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल खमरिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही साइबर सेल को ईमेल की जांच सौंपी गई है, ताकि ईमेल की लोकेशन और स्रोत की जानकारी मिल सके।