दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बल्देवबाग़ चौक स्थित वर्षों पुरानी अग्रवाल बिल्डिंग के जर्जर हो चुके हिस्से को अंततः नगर निगम की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। नगर निगम के अमले ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सुबह से ही बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की, जिससे आसपास के रहवासियों व व्यापारियों में हलचल मच गई।
नगर निगम को लगातार मिल रही थी शिकायत
नगर निगम को लंबे समय से बल्देवबाग़ चौक स्थित इस बहुमंजिला भवन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं कि इसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और बारिश के दौरान इसके गिरने की आशंका बनी रहती है। बीते कुछ दिनों से बारिश के चलते इसकी स्थिति और भी गंभीर हो गई थी। स्थानीय रहवासियों और राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ का निर्णय लिया।
सुबह-सुबह पहुंचा अमला, शुरू हुआ ध्वस्तीकरण
मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे नगर निगम के अधिकारी जेसीबी मशीन और मजदूरों के साथ अग्रवाल बिल्डिंग पर पहुंचे। पहले बिल्डिंग के आसपास का क्षेत्र बैरिकेडिंग से सील किया गया, फिर सावधानीपूर्वक ऊपर के हिस्से को तोड़ना शुरू किया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
व्यापारियों और नागरिकों ने जताई राहत
अग्रवाल बिल्डिंग के आसपास दुकान चलाने वाले व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और राहत की सांस ली। उनका कहना है कि यह बिल्डिंग किसी भी समय गिर सकती थी, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
लोगों से अपील
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने भवनों का समय-समय पर निरीक्षण कराते रहें और यदि कोई हिस्सा कमजोर या खतरनाक स्थिति में है तो तुरंत उसकी मरम्मत कराएं या निगम को सूचित करें।