दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज दोपहर को तेज बारिश के दौरान आम नागरिकों की सूचनाओं पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संभाग क्रमांक 15 सुहागी के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 72 के लमती क्षेत्र का निगम अधिकारियों के साथ दौरा किया। बरसते पानी में वहॉं के नागरिकों से भेंट कर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने उनसे चर्चा की और समस्याएॅं सुनीं। निरीक्षण के मौके पर अधिकारियों ने निगमायुक्त को अवगत कराया कि यह क्षेत्र अवैध कॉलोनी के रूप में विकसित है। जिस पर निगमायुक्त ने मानवीय पहल करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहॉं पर किस विधि से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो सकता है। उन विधियों को अपनाते हुए वैधानिक प्रक्रिया के तहत् यहॉं के नागरिकों को बुनियादी मूलभूत सुविधाएॅं उपलब्ध कराने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अमले को कड़े शब्दों में निर्देशित किया है कि जिन कॉलोनियों एवं क्षेत्रों में साफ-सफाई के कार्य चल रहे हैं और साफ-सफाई के दौरान नाला नालियों से निकलने वाली शिल्ट को तत्काल उठवाएॅं एवं अन्य कचरे और कीचड़ को तत्काल मानव एवं मशीनरी संशाधनों को लगाकर साफ-सफाई कराएॅं ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो सके। उन्होंने इस काम को कल हर हॉल में सभी संभागों में करने के निर्देश प्रदान किये हैं।
निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे, स्वास्थ्य विभाग के सहायक यंत्री एवं स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा,संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल, संभागीय यंत्री राज नारायण सराफ, उपयंत्री शिवा ठाकुर, और स्वच्छता निरीक्षक अनंत दुबे आदि उपस्थित रहे।