News update: घर गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल, मवेशियों की भी मौत

 


 दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बीती रात तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। यह हादसा बड़वारा थाना क्षेत्र के गुड़ा जमुनिया गांव में हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दबकर घायल हो गए।

हादसे में दो भैंस और एक बैल की भी मौत हो गई।
तेज बारिश बनी आफत, घर बना मलबा

रविवार देर रात तेज बारिश के कारण रामस्वरूप सिंह (60) का कच्चा मकान अचानक ढह गया। घर में सो रहे रामस्वरूप, उनकी पत्नी कोशा बाई (50), बेटे मनोज सिंह (35), विनोद सिंह (30) और भाई दरियाद सिंह (50) मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को निकालकर बड़वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
दो की हालत नाजुक, प्रशासन पहुंचा मौके पर
इस हादसे में रामस्वरूप सिंह और उनकी पत्नी कोशा बाई को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घर के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। मौके पर पहुंचे बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है और पटवारी से रिपोर्ट मंगाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
मवेशियों की भी गई जान, पूरी संपत्ति तबाह

हादसे में सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि घर में बंधे दो भैंस और एक बैल की भी मौत हो गई। साथ ही घर में रखा अनाज, कपड़े और जरूरी घरेलू सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार पर दोहरी मार पड़ी है—जख्म भी और आजीविका का नुकसान भी।

Post a Comment

Previous Post Next Post