दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना, मध्यप्रदेश। जिले के प्रसिद्ध आसमानी माता मंदिर, माधौपुरा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं और मंदिर प्रबंधन के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पूजा-अर्चना के लिए आए श्रद्धालुओं पर कथित रूप से पुजारी और उनके परिजनों ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर भारी तनाव फैल गया। पथराव और मारपीट की इस झड़प में महिलाओं और बुजुर्गों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों को पुजारी और उनके परिवार ने जबरन बंधक बना लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। हमले के विरोध में श्रद्धालुओं ने भी पत्थरबाजी कर जवाब दिया, जिसके चलते मंदिर परिसर युद्धभूमि में तब्दील हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंदिर की सेवा-व्यवस्था और अधिकारों को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी चल रही थी। इससे पहले भी पुजारी परिवार पर मंदिर परिसर में अनुचित गतिविधियों जैसे मांस-मदिरा सेवन के आरोप लग चुके हैं। इन शिकायतों के चलते पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच कई बार सुलह कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन तनाव बना रहा।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके पर बल भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। अभी तक कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है, लेकिन मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त तैनाती कर दी है। जांच अधिकारी घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रहे हैं।