Jabalpur News: रेलवे स्टेशन के बाहर स्कूटी सवार बदमाशों ने सरकारी कर्मचारी का मोबाइल छीना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में मोबाइल झपटमारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां जिला न्यायालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी अमित कुमार मेहरा से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।

अमित मेहरा (37 वर्ष), निवासी रेलवे पुल के पास, गोटेगांव, ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है कि वह सुबह लगभग 10 बजे ड्यूटी के लिए इटारसी-कटनी मेमो ट्रेन से जबलपुर आए थे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से बाहर डीआरएम ऑफिस वाली गली में वे फोन पर बात करते हुए जा रहे थे, तभी पीछे से स्कूटी सवार दो अज्ञात युवक आए और उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, छीना गया मोबाइल ओप्पो कंपनी का था, जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपये है।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्टेशन क्षेत्र में पहले भी इस तरह की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिससे यात्रियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post