दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के पश्चिम संभाग में विद्युत लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 जुलाई 2025, दिन बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। म.प्र. पू.क्षे. वि. वि. कं. लि. के अनुसार राइट टाउन फीडर (Feeder Code 4237) से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।
बिजली बंदी से दशमेश चौक, अमनपुर, मदन महल स्टेशन, होम साइंस कॉलेज, आशीष हॉस्पिटल, एमएलबी स्कूल, शास्त्री ब्रिज के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। कंपनी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवश्यकतानुसार शटडाउन की समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
बिजली कंपनी ने नागरिकों से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और विद्युत संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए उपभोक्ताओं से 1912 पर संपर्क करने की अपील की है।
Tags
jabalpur