रीवा (मध्यप्रदेश)।जिले के पनवार थाना अंतर्गत मनकाडाढ़ गांव में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों युवक गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे थे। अचानक तेज गड़गड़ाहट और चमक के साथ बिजली उसी पेड़ पर आ गिरी, जिसकी छांव में वे बैठे थे।
मोबाइल में व्यस्त थे, बिजली ने एक पल में सब कुछ बदल दिया
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि मृतकों की पहचान रूपेश कुमार कोल उर्फ पंकज और सुजीत कोल के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम जुबेर बताया गया है। तीनों युवक दोपहर के समय गांव के बाहरी इलाके में एक पेड़ के नीचे मोबाइल चला रहे थे कि तभी तेज आवाज और बिजली की चमक के साथ आसमानी बिजली सीधे पेड़ पर गिरी।
बिजली गिरते ही रूपेश और सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जुबेर गंभीर रूप से झुलस गया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत डभौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। डॉक्टरों ने रूपेश और सुजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि जुबेर की हालत गंभीर बनी हुई है।
शोक में डूबा गांव, परिजनों ने जताया अफसोस
मृतक रूपेश के चचेरे भाई जितेंद्र कोल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि अगर युवक पेड़ के नीचे न बैठे होते तो शायद यह हादसा टल सकता था। गाँव में शोक का माहौल है और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है।
एक माह में दूसरी बड़ी बिजली गिरने की घटना
रीवा जिले में यह एक महीने के भीतर आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी बड़ी घटना है। 30 मई को सेमरिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में भी इसी तरह की दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठे थे। वे भी आम के पेड़ के नीचे खड़े थे।