दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जेडीए कॉलोनी में देर रात एक 22 वर्षीय युवक दीपक लाहौरी की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मृतक नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हाउस कीपिंग का कार्य करता था। मामले में मृतक के भाई भवानी ने आत्महत्या की थ्योरी को नकारते हुए इसे हत्या करार दिया है।
भाई का आरोप- दीपक को फेंका गया
भवानी लाहौरी का दावा है कि दीपक को जानबूझकर तीसरी मंजिल से फेंका गया। उसके अनुसार, जब यह घटना हुई, तब दीपक के साथ करण नाम का युवक और एक अज्ञात युवती भी मौजूद थे। भवानी ने यह भी बताया कि दीपक बीते दो महीने से अपने दोस्त विशाल के साथ जेडीए कॉलोनी में रह रहा था और मेडिकल कॉलेज में नौकरी के लिए यहीं से आना-जाना करता था।
रात 2 बजे की है घटना
रात लगभग 2 बजे दीपक गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा मिला। गश्त कर रहीं एसआई सरिता पटेल को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचीं और घायल दीपक को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई के अनुसार, दीपक के दोस्त विशाल ने उसे तीसरी मंजिल से गिरते हुए देखा। इसी दौरान पास में रहने वाला करण एक लड़की के साथ खड़ा था। भवानी का कहना है कि दीपक मानसिक रूप से मजबूत था और आत्महत्या जैसा कदम उठाने का कोई कारण नहीं था। उसकी नौकरी स्थिर थी और जीवन में कोई तनाव नहीं था।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसआई सरिता पटेल ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा कुछ लोगों के नाम लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी। चूंकि यह क्षेत्र तिलवारा थाना अंतर्गत आता है, इसलिए अब मामले की जांच वहीं की पुलिस करेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर और अधिक स्पष्टता आएगी। वहीं, दीपक की संदिग्ध मौत ने जेडीए कॉलोनी के रहवासियों में दहशत का माहौल बना दिया है।