Jabalpur News: शराब दुकान सेल्समैन का वीडियो वायरल, बोला - फरार नहीं, असिस्टेंट कमिश्नर के डर से छिपा हूं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन उपेंद्र मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने दावा किया है कि वह फरार नहीं है, बल्कि सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे से जान का खतरा होने के कारण छिपा हुआ है। उपेंद्र ने कहा कि अगर उसे भागना होता, तो उसी रात भाग जाता जब उसके साथ मारपीट हुई थी। उसने आरोप लगाया कि संजीव दुबे ने उसे जान से मारने की धमकी दी है और आबकारी विभाग कभी भी झूठी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर सकता है।

यह मामला 17 जुलाई की रात का है, जब सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे, जिला आबकारी अधिकारी इंद्रेश तिवारी और टीम के साथ बरेला, पड़वार और धनपुरी की शराब दुकानों पर पहुंचे थे। बरेला की दुकान नंबर 1 पर सेल्समैन उपेंद्र मिश्रा के साथ दुबे और सिपाही हर्ष ठाकुर ने मारपीट की थी। अगले दिन 18 जुलाई को इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसी दिन दोपहर में आबकारी विभाग ने प्रेस नोट जारी कर उपेंद्र को फरार बताया और कहा कि उसे गिरफ्तार कर जबलपुर लाया जा रहा था, तभी वह रास्ते में तिलहरी के पास गाड़ी से कूदकर भाग गया।

उपेंद्र ने वीडियो के जरिए विभाग के दावों का खंडन किया है। उसने कहा कि मारपीट के बाद वह सबसे पहले अपने दुकान मालिक को सूचित कर बरेला थाने गया, जहां पुलिस ने सुबह आने को कहा। अगले दिन 18 जुलाई की सुबह वह फिर थाने गया, उसकी एमएलसी कराई गई और शिकायत दर्ज की गई। विभाग का फरारी का दावा सवालों के घेरे में इसलिए भी है क्योंकि मारपीट के अगले दिन तक उपेंद्र दुकान में काम करता नजर आया, इसके वीडियो भी सामने आए हैं।

आबकारी विभाग का कहना है कि मुखबिर से मिली सूचना पर तिलहरी दुकान से 216.75 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई। चौथी गाड़ी बरेला शराब दुकान पर लोड हो रही थी, जहां उपेंद्र से पूछताछ की गई, लेकिन उसने कागज नहीं दिखाए। इसी आधार पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1916 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत उपेंद्र पर मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे प्रकरण ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने संजीव दुबे को भ्रष्ट अधिकारी बताते हुए कहा कि यह पूरी घटना पैसों की बंदरबांट का परिणाम है, न कि कोई विधिसम्मत कार्रवाई। उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी और नशा मुक्ति अभियान की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post