Jabalpur News: ‘फ्री फायर’ गेम के जरिए नाबालिग को फंसाकर मुंबई ले गया युवक, बचकर पहुंची पुलिस के पास

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' के जरिए बहला-फुसलाकर मुंबई ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए तन्वीन आलम नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता के पिता के अनुसार 20 जुलाई 2025 को बेटी घर से अचानक लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने 21 जुलाई को गोहलपुर थाने में दर्ज कराई। उसी दिन लड़की ने एक अनजान नंबर से कॉल कर बताया कि वह मुंबई में है और तन्वीन आलम नामक युवक से उसकी पहचान 'फ्री फायर' गेम के माध्यम से हुई थी। तन्वीन ने उसे 'बहन' बताकर झांसा दिया और जबलपुर रेलवे स्टेशन से जबरन मुंबई ले गया।

किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर लड़की ने अपनी आपबीती मुंबई रेलवे पुलिस को बताई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षा में लिया। आरोपी तन्वीन आलम ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की और लड़की को अपनी बहन बताते हुए उसे सौंपने की मांग की, लेकिन पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए लड़की को जबलपुर पुलिस को सौंप दिया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तन्वीन आलम ने न सिर्फ उनकी बेटी का मोबाइल बंद कर दिया था, बल्कि 'पूजा' नाम की फर्जी आईडी बनाकर भोली-भाली लड़कियों को बहन के जाल में फंसाकर अपहरण और मानव तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त हो सकता है। उन्होंने आरोपी के मोबाइल और सोशल मीडिया की गहन जांच की मांग की है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि आरोपी तन्वीन आलम के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही उसके मोबाइल की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कर अन्य पीड़िताओं और आपराधिक नेटवर्क का खुलासा किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post