Jabalpur News: पार्टनरशिप के नाम पर 25 लाख की ठगी, अधारताल थाने में FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला स्थित अंजली पेट्रोल पंप में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अधारताल की महिला से ₹25 लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता गीतांजली त्यागी पति भूषण त्यागी निवासी अधारताल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति के दोस्त शैलेष सिंह (निवासी लमती) की पत्नी कल्पना सिंह ने कुछ समय पहले उसकी मुलाकात अपनी सहेली रामकली अहिरवार निवासी अग्रसेन वार्ड से कराई थी।

रामकली ने खुद को बरेला स्थित अंजली पेट्रोल पंप की पार्टनर बताते हुए गीतांजली को भी पार्टनरशिप में शामिल करने का लालच दिया। इस दौरान रामकली व कल्पना सिंह ने मिलकर 25 लाख रुपये हड़प लिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत पर अधारताल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पेट्रोल पंप पार्टनरशिप से जुड़े दस्तावेज और वित्तीय लेनदेन की तहकीकात कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post