Jabalpur News: 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण, मुंहबोली मौसी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गौर चौकी अंतर्गत कटियाघाट क्षेत्र में 8 वर्षीय नाबालिग लड़की के गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, लेकिन काफी समय तक घर वापस नहीं आई। परिजनों की तलाश असफल रहने के बाद उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बिना देरी किए मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें बच्ची को एक महिला के साथ जाते हुए देखा गया। आगे की जांच में महिला की पहचान बच्ची की मुंहबोली मौसी के रूप में हुई।

पुलिस ने बच्ची को उसके आईटीआई स्थित घर से सुरक्षित बरामद किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post