दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में देर रात चाट खाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मालवीय चौक पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम के बाद समदड़िया मॉल के पास चाट ठेले पर दो गुटों में कहासुनी हुई, जो मारपीट और धारदार हथियार से हमले में बदल गई। पहली रिपोर्ट में सूजल तामिया (22), निवासी बकरा मार्केट भानतलैया ने आरोप लगाया कि रात करीब 12:30 बजे जब वह अपने साथी पुरोहित आत्मा और शिब्बू के साथ चाट खा रहा था, तभी अभिषेक दुबे, नितेश रजक उर्फ पिन्नी, विपिन राजपूत उर्फ टक्कल और आजाद बेन पहुंचे और चाट के पैसे देने का दबाव बनाने लगे।
मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि अभिषेक दुबे ने धारदार नुकीली चीज से हमला कर उसके सीने और उसके साथी पुरोहित आत्मा के पेट में चोट पहुंचाई। वहीं दूसरी ओर अभिषेक दुबे (23), निवासी शंकर नगर चुंगी माढ़ोताल ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसके मुताबिक वह अपने साथी नितेश रजक, विपिन राजपूत और आजाद बेन के साथ चाट खाने पहुंचा था। इसी दौरान सूजल तामिया अपने साथियों संग आया और चाट के पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट हुई। आरोप है कि सूजल ने धारदार वस्तु से हमला कर उसकी नाक, साथी विपिन के होंठ-दांत और नितेश के सिर पर चोट पहुंचाई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।