प्रशासन ने लोगों से तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की अपील
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के डिंडौरी, मंडला, जबलपुर और सिवनी जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सोमवार 25 अगस्त की दोपहर एक बजे बरगी बांध के 9 जल द्वार खोलने का निर्णय लिया।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, 9 गेटों को औसतन 0.78 मीटर ऊँचाई तक खोला गया है, जिससे लगभग 1000 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे माँ नर्मदा के घाटों पर 3 से 4 फीट तक जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
बांध प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि बारिश और पानी की आवक को देखते हुए जल निकासी को आवश्यकता अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है। वहीं प्रशासन ने नर्मदा के घाटों और तटीय इलाकों से दूरी बनाए रखने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।