Jabalpur News: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जबलपुर दौरा कल, कई मार्ग रहेंगे डायवर्ट; तय की गई कार्यक्रमों की पार्किंग व्यवस्था

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा 25 अगस्त 2025 को जबलपुर दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन और विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किए हैं।

व्हीआईपी काफिले के आगमन के दौरान डुमना एयरपोर्ट से सीएमएम के अंदर से होकर सब पावर हाउस, रिज रोड गेट, सेंट थॉमस चौक, पेंटीनाका चौक, सदर बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, छोटी लाइन फाटक, ब्लूम चौक, तीनपत्ती चौक, मालवीय चौक, गोलबाजार, रानीताल चौक से होते हुए बीजेपी कार्यालय तक वाहनों का आवागमन डायवर्ट रहेगा।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर, स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी स्मारक लोहिया पुल और ग्वारीघाट में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान भी शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। रानीताल चौक से बल्देवबाग, घंटाघर से तैयबअली चौक, लोहिया पुल से सर मॉनक शॉ/सब पावर हाउस तिराहा और झंडा चौक से उमा घाट की ओर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।

पार्किंग व्यवस्था भी अलग-अलग कार्यक्रम स्थलों के लिए तय की गई है। बीजेपी कार्यालय कार्यक्रम के दौरान रानीताल स्टेडियम, कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम के दौरान पीली कोठी व काईस चर्च स्कूल और ग्वारीघाट कार्यक्रम के दौरान जिलेहरी मोड़ के सामने दशहरा मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन ने अपील की है कि कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोग अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और शहरवासी व्हीआईपी आगमन और प्रस्थान के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post