दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में देर रात एक व्यापारी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल (34 वर्ष), निवासी फूटाताल स्कूल के पास हनुमानताल, गोकलपुर मार्केट में कपड़े की दुकान चलाते हैं। बीती रात करीब 1 बजे वह घर से कसाई मंडी चाय पीने जा रहे थे। गब्बर चिकन दुकान के सामने उनकी मुलाकात शिवा ठाकुर (28 वर्ष), निवासी बेलबाग तिराहा, शंकर होटल के पास, से हुई। शिवा ने शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे।
मना करने पर उसने गाली-गलौज की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर अमित अग्रवाल के दाहिने हाथ की उंगली और पेट में गंभीर चोट पहुँचा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिवा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया। मामले की विवेचना जारी है।