दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में देर रात दो युवकों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार आमिर अली (27 वर्ष), निवासी लियो कम्पाउंड पुल नंबर 2 के पास, कैंट, अमजद भाईजान की दुकान पर काम करता है। बीती रात करीब 1:30 बजे वह दुकान बंद कर खाना खा रहा था, तभी मोटरसाइकिल से आए दो युवक उससे 40 रुपये वाली राजश्री मांगने लगे।
आमिर अली ने दुकान बंद होने की बात कही तो आरोपियों ने ताला खोलकर सिगरेट देने का दबाव बनाया। मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर एक आरोपी ने आमिर की अंगुली को दांत से काट लिया, जबकि दूसरे ने चाकू से हमला कर उसकी पसली और कमर में गंभीर चोट पहुंचाई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 109, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।