आपसी समझौते से निपटेंगे विभिन्न प्रकरण
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की ओर से 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील पाटन और सिहोरा में भी आयोजित होगी।
प्राधिकरण की सचिव शक्ति वर्मा ने जानकारी दी कि लोक अदालत में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझौते से किया जाएगा। इनमें अदालती आपराधिक मामले, सिविल प्रकरण, मोटर दुर्घटना से संबंधित दावे, पोषण संबंधी प्रकरण, चेक बाउंस, श्रम विभाग और राजस्व संबंधी विवाद शामिल होंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराना और लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करना है।