
दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। जिले में आबकारी व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और कड़ाई से लागू करने के लिए प्रशासन अब डिजिटल निगरानी के जरिए सख्ती बरतने जा रहा है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आयोजित आबकारी विभाग की समन्वय बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की समस्त मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से होगी।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सहित सभी मदिरा दुकान संचालक (ठेकेदार) उपस्थित रहे। कलेक्टर कोचर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शराब दुकानों पर कैमरे लगाकर रेकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। निगरानी अनुभाग स्तर और नियंत्रण कक्ष दोनों स्तरों पर की जाएगी।
अवैध बिक्री पर सख्त चेतावनी
कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि निर्धारित समयावधि के बाहर शराब बेचने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानों से मिली शिकायतों के अनुसार, रात्रि विश्राम करने वाले लोग निर्धारित समय के बाद चोरी-छिपे शराब बेच रहे हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है।