दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत बड़ा पत्थर इलाके में उधारी के पैसे मांगना दो दुकानदार भाइयों को भारी पड़ गया। शनिवार रात करीब 9 बजे समोसे और पान की दुकान चलाने वाले आकाश कुशवाहा और उसके भाई पर चार हमलावरों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया।
घायल आकाश कुशवाहा ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी बाबू सोनकर नामक युवक वहां आया। जब आकाश ने पुराने सामान की उधारी के पैसे मांगे, तो बाबू ने पहले बहस की और फिर अपने साथियों सजन सोनकर, सागर सोनकर और बदल सोनकर को बुला लिया। इसके बाद चारों ने मिलकर दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके भाई को भी चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित पहले भी क्षेत्र में विवाद और झगड़ों में शामिल रहे हैं। इलाके में बढ़ रही ऐसी घटनाओं को लेकर व्यापारियों में डर का माहौल है। पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।