दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गोहलपुर थाना पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 300 पाव देशी शराब ज़ब्त की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में लिप्त था और पुलिस के रिकॉर्ड में एक पुराने बदमाश के रूप में दर्ज है। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे आदतन अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है और शहर को नशा मुक्त करने के लिए अभियान और तेज़ किया जाएगा।