दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा पर उसके पुराने प्रेमी ने सरेराह हमला कर दिया। आरोपी मोनू कोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और क्षेत्र में सख़्त संदेश देने के लिए उसी रास्ते से पैदल जुलूस निकालते हुए थाने लाया गया, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था।
ब्रेकअप से नाराज होकर किया हमला
विश्वकर्मा मोहल्ले में रहने वाली छात्रा का रास्ता रोककर मोनू ने उसकी गर्दन पर पेचकस से वार किया था। यह सनसनीखेज़ घटना दो दिन पहले की है, जब छात्रा कॉलेज से लौट रही थी। आरोपी युवती का कथित रूप से चार साल से प्रेमी था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।
बरगी की घटना बनी विवाद की वजह
बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले दोनों बरगी घूमने गए थे। देर शाम तक घर न लौट पाने पर छात्रा ने परिवार को कॉल कर मोनू द्वारा ज़बरदस्ती ले जाने की जानकारी दी थी। इस घटना के बाद से ही दोनों के बीच दूरी आ गई थी। मोनू इस बात से गुस्से में था और इसी नाराजगी में उसने छात्रा पर हमला कर दिया।
पुलिस की सख़्त कार्यवाही
रविवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने आरोपी मोनू कोल को गांधी चौक से उसी रास्ते पर पैदल जुलूस की शक्ल में निकाला, जहां उसने हमला किया था। पुलिस का यह कदम क्षेत्र में कानून का डर और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संदेश देने के उद्देश्य से उठाया गया।