दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित समस्त पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के लिए 31 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है, अन्यथा पेंशन भुगतान में रुकावट आ सकती है।
योजना की प्रभारी संचालक डिप्टी कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मंत्रालय के निर्देशानुसार अब तक कई हितग्राहियों का ई-केवाईसी सत्यापन नहीं हुआ है। उन्हें हर हाल में 31 अगस्त तक प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
कहां और कैसे करें ई-केवाईसी:
योजना की प्रभारी संचालक डिप्टी कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मंत्रालय के निर्देशानुसार अब तक कई हितग्राहियों का ई-केवाईसी सत्यापन नहीं हुआ है। उन्हें हर हाल में 31 अगस्त तक प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
कहां और कैसे करें ई-केवाईसी:
हितग्राही निकटतम जनसेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन या CSC केंद्र पर जाकर अंगूठे के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन करवा सकते हैं।