Jabalpur News: जबलपुर को मिली दो नई शव वाहन सेवाएं, मंत्री राकेश सिंह ने दिखाई हरी झंडी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जबलपुर जिले को दो नई शव वाहन (मोर्चरी वैन) प्रदान की गई हैं। रविवार, 3 अगस्त को शैलपर्ण उद्यान परिसर से इन वाहनों को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, कलेक्टर दीपक सक्सेना और सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा मौजूद रहे।

निःशुल्क शव परिवहन सेवा की शुरुआत


प्रदेश सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि शासकीय अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले मरीजों के शवों को उनके निवास या श्मशान घाट तक निःशुल्क पहुंचाया जा सके। यह सुविधा केवल जिले की सीमा के भीतर लागू रहेगी।

किन्हें नहीं मिलेगा लाभ:

निजी अस्पतालों, निवास स्थल या किसी अन्य स्थान पर हुई मृत्यु की स्थिति में शव वाहन सेवा का लाभ नहीं दिया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, डीएफओ ऋषि मिश्रा, एसडीओ शिवेंद्र सिंह, जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील, विधायक प्रतिनिधि अभय सिंह ठाकुर, सोनू बचवानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post