Jabalpur News: जबलपुरवासियों को मिली तीन नई पार्किंग स्थलों की सौगात, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करना पड़ेगा महंगा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के नागरिकों को अब पार्किंग की समस्या से राहत मिलने जा रही है। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों—मानस भवन, सिविक सेंटर और भंवरताल में आधुनिक मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया गया है। इन पार्किंग स्थलों का संचालन Rama Enterprises, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) को सौंपा गया है।

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि वाहन चालकों को अब पार्किंग के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। तीन-तीन स्थानों पर निर्धारित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वाहन सुरक्षित रहेंगे और यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।

वहीं स्मार्ट सिटी सीईओ अनुराग सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, "जैसे स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी दिखी, उसी तरह यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित करने में सभी का सहयोग जरूरी है।"

मानस भवन, सिविक सेंटर और भंवरताल क्षेत्र के 300 मीटर के दायरे को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में वाहन पार्क करना न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि इस पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर वाहनों को टो किया जा सकता है।

स्मार्ट सिटी प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और अपने वाहन सुरक्षित रखें। इससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर की सूरत भी सुधरेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post